UPSC Combined Geo Scientist Vacancy 2024, युपीएससी जियोलॉजिस्ट के 85 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

UPSC Combined Geo Scientist Vacancy 2024: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कंबाइंड जियो साइंटिस्ट के विभिन्न पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में 04 सितम्बर 2024 से जमा करवा सकते है आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2024 है| सभी आवेदक अपना आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व में ही जमा करवा देवें| सभी आवेदक अपना आवेदन upsc.gov.in वेबसाइट के माध्यम से जमा करवा सकते है|

UPSC Combined Geo Scientist Vacancy 2024

युपीएससी द्वारा कंबाइंड जियो साइंटिस्ट के लगभग 85 पदों पर ऑनलाइन भर्ती का विज्ञापन जारी किया है| यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए काफी बेहतरीन होने वाली है जो काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश में है| यह सुनहरा अवसर आप में से किसी को भी नहीं छोड़ना चाहिए क्युकी ऐसी भर्ती बार-बार नहीं आती है| इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक और 31 वर्ष से कम की होनी चाहिए|

आवेदनकर्ता को आवेदन से समबन्धित सभी जानकारी को आवेदन करने से पूर्व ही देख लेना चाहिए ताकि बाद में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो| संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष कंबाइंड जियो साइंटिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाता है, इस वर्ष भी 85 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा इस भर्ती परीक्षा में चयन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को दो परीक्षाओ को क्लियर करना होगा|

Post NameChemist Group A, Geologist Group A,
Geophysicist Group A, Scientist B (Hydrogeology, Chemical, Geophysics
Conducted BodyUnion Public Service Commission
Vacancy85
Job LocationAll India
Application Form04 September to 24 September 2024
Age limit21 to 31 Year
CategoryJobs
Official Websiteupsc.gov.in

इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में 24 सितम्बर 2024 शाम 6 बजे से पूर्व बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upsconlince.nic.in पर जाकर जमा करवाना पड़ेगा| सभी पात्र अभ्यर्थी आवेदन नियमित तिथि के अनुसार ही जमा करवा देवें|

UPSC Combined Geo Scientist Vacancy 2024 नोटिफिकेशन

युपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती 2024 के 85पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमे आप सभी पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में जमा करवा सकते है| यह मौका उन सभी उम्मीदवारों के लिए काफी खास होने वाला है जो काफी समय से युपीएससी जियोलॉजिस्ट भर्ती का इन्तजार कर रहे थे| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर निर्धारित की गई है| इस भर्ती में आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलती होती है तो आप उसे 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर के मध्य में सही कर सकते है| सभी आवेदक अपना आवेदन निर्धारित तिथि से पूर्व ही जमा करावे|

UPSC Combined Geo Scientist Vacancy 2024

युपीएससी जियोलॉजिस्ट भर्ती 2024 आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 31 वर्ष से कम होनी चाहिए| हालाँकि कुछ विशेष केटेगरी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छुट दी गई है जिसके बारे में आप आधिकारिक विज्ञप्ति में देख सकते है|

आवेदन शुल्क

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी केटेगरी के कैंडिडेट के लिए 200 रुपए की आवेदन शुल्क का निर्धारण किया गया है और अन्य सभी वर्ग के विधार्थियों के लिए इस भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं की गई है|

आवेदन तिथि और परीक्षा तिथि

युपीएससी जियोलॉजिस्ट सहित अन्य समस्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 सितम्बर 2024 से 24 सितम्बर 2024 शाम 6 बजे तक किये जाएंगे| सभी आवेदक अपना आवेदन 24 सितम्बर शाम 6 बजे से पूर्व ही जमा करवा देवे| अगर आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलती की जाती है तो उसे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्युकी बोर्ड द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म में की गई गलती को सुधारने के लिए 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2024 तक समय दिया गया है|

युपीएससी जियोलॉजिस्ट सहित अन्य समस्त पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 09 फरवरी 2025 को निर्धारित किया गया है और मुख्य परीक्षा का आयोजन 21-22 जून 2025 को समस्त भारत के परीक्षा केन्द्रों पर करवाया जाएगा|

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
जियोलॉजिस्ट ग्रुप – Aइस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में जियोलाजिकल साइंस में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है या फिर जिओ-एक्सप्लोरेशन डिग्री हो तो भी चलेगा ज्यादा जानकारी के ऑफिशियल विज्ञप्ति देखे|
जियोफिजिसिस्ट ग्रुप – Aफिजिक्स, जियोफिजिक्स, मरीन जियो फिजिक्स में से किसी भी एक विषय से मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है|
केमिस्ट ग्रुप – Aअगर उम्मीदवार के पास एमएससी की डिग्री है तो वह इस पद के लिए अपना आवेदन जमा करवा सकता है|
साइंटिस्ट B (हाइड्रोज्योलोजी, केमिकल जियोफिजिक्स)सम्बंधित विभाग से मास्टर डिग्री होना चाहिए वो भी भारतीय मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से|

परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए महत्वपूर्ण तीन स्टेज है जिसका एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार से रहेगा|

स्टेज I

प्रथम स्टेज में प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है जिसमे सभी पदों के लिए दो पेपर का आयोजन करवाया जाता है| पद वार एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार से है-

Geologist & Jr. Hydrogeologist
विषयसमयमैक्सिमम मार्क्स
पेपर I – सामान्य ज्ञान2 घंटे100 मार्क्स
पेपर II – जियोलॉजी/हाइड्रोज्योलोजी2 घंटे300 मार्क्स
Geophysicist
विषयसमयमैक्सिमम मार्क्स
पेपर I – सामान्य ज्ञान2 घंटे100 मार्क्स
पेपर II – जियोफिजिक्स2 घंटे300 मार्क्स
Chemist
विषयसमयमैक्सिमम मार्क्स
पेपर I – सामान्य ज्ञान2 घंटे100 मार्क्स
पेपर II – केमिस्ट्री2 घंटे300 मार्क्स

स्टेज: II

कंबाइंड जियो साइंटिस्ट में चयन प्राप्त करने के लिए प्रीलिम्स के बाद में मैन्स परीक्षा का आयोजन स्टेज II में करवाया जाता है| मैन्स परीक्षा में सभी पदों के लिए तीन पेपर आयोजित करवाए जाते है| सभी पेपर को हल करने के लिए समान समय और मार्क्स दिए जाते है|

Geologist
विषय/पेपरसमयमैक्सिमम मार्क्स
पेपर I – जियोलॉजी3 घंटे200 मार्क्स
पेपर II – जियोलॉजी3 घंटे200 मार्क्स
पेपर III – जियोलॉजी3 घंटे200 मार्क्स
Geophysicist
विषय/पेपरसमयमैक्सिमम मार्क्स
पेपर I – जियोफिजिक्स3 घंटे200 मार्क्स
पेपर II – जियोफिजिक्स3 घंटे200 मार्क्स
पेपर III – जियोफिजिक्स3 घंटे200 मार्क्स
Chemist
विषय/पेपरसमयमैक्सिमम मार्क्स
पेपर I – केमिस्ट्री3 घंटे200 मार्क्स
पेपर II – केमिस्ट्री3 घंटे200 मार्क्स
पेपर III – केमिस्ट्री3 घंटे200 मार्क्स
Jr. Hydrogeologist
विषय/पेपरसमयमैक्सिमम मार्क्स
पेपर I – जियोलॉजी3 घंटे200 मार्क्स
पेपर II – जियोलॉजी3 घंटे200 मार्क्स
पेपर III – हाइड्रोज्योलोजी3 घंटे200 मार्क्स

स्टेज: III

प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के बाद में 200 अंको का पर्सनालिटी टेस्ट आयोजित करवाया जाता है जिसमे सरल शब्दों में इंटरव्यू कहते है|

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को तीन महत्पूर्ण स्टेज से होकर गुजरना होता है|

  • स्टेज I: इस भर्ती परीक्षा में सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है, प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होते है जिसमे सभी उम्मीदवार को अच्छे अंक प्राप्त करना अनिवार्य है तभी वह मैन्स परीक्षा के लिए योग्य हो पाएगा|
  • स्टेज II: प्रीलिम्स परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के पश्चात मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है, मुख्य परीक्षा में लिखित डिस्क्रिप्टिव टाइप प्रश्न शामिल किये जाते है| मैन्स और प्राइमरी एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त होने पर कैंडिडेट का पर्सनल इंटरव्यू किया जाता है|
  • स्टेज III: इस स्टेज में कैंडिडेट का इंटरव्यू लिया जाता है जिसमे उससे परीक्षा से समबन्धित प्रश्नों को पूछा जाता है| इस परीक्षा के अंक भी काफी महत्वपूर्ण है लेकिन अगर आपके द्वारा प्रीलिम्स और मैन्स में काफी अच्छे अंक आये है तो आपका चयन इस पद के लिए होना स्वाभाविक है|

नोट: कैंडिडेट का चयन तीनो परीक्षाओ में प्राप्त अंको की गणना के बाद किया जाता है, तीनो परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार की नियुक्ति अंतिम रूप से की जाती है|

युपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करे?

  1. उम्मीदवार अपना आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही जमा करवा सकता है, आवेदन करने के लिए प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट upsconlince.nic.in के माध्यम से किये जा सकते है|
  2. सभी आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमे अपने बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवानी होगी|
  3. अगर उम्मीदवार एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/PwBD/एक्स-सर्विसमैन है तो उसे ओटीआर करते समय सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा तभी वह रिजर्वेशन का फायदा उठा सकता है|
  4. अगर उम्मीदवार अपने ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का बदलाव करना चाहता है तो उसे 7 दिन का इन्तजार करना होगा| ओटीआर प्रोफाइल में बदलाव 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2024 तक किये जा सकेंगे|
  5. कैंडिडेट अपनी फोटो आईदी जैसे आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पण कार्ड और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को स्कैन कर अपलोड करे|
  6. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2024 शाम 6 बजे तक की है जिसमे आप सभी पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा करवा सकते है|
  7. सभी आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन upsconlince.nic.in पर जमा करवा सकते है आवेदन जमा करवाने के पश्चात आप सभी के पास एप्लीकेशन फॉर्म की सॉफ्ट प्रिंट होना काफी जरुरी है|
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर
ऑफिशियल सिलेबसक्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक हियर

युपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती 2024 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

कंबाइंड जियो साइंटिस्ट के ऑनलाइन आवेदन 04 सितम्बर से शुरू होंगे जिसकी अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2024 है|

Leave a Comment