Punjab and Sind Bank Vacancy 2024, पंजाब सिंध बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Punjab and Sind Bank Vacancy 2024: पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 213 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है जिसमे आप सभी अपना आवेदन 31 अगस्त से 15 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन मोड में करवा सकते है इस भर्ती परीक्षा में भारतीय महिलाएँ एवं पुरुष दोनों ही वर्ग के कैंडिडेट आवेदन जमा करवा सकते है| यह भर्ती उन सभी के लिए एक सुनहरा मौका शाबित होगा जो काफी टाइम से बैंक में नौकरी पाना चाहते है तो ऐसे में वह इस भर्ती में अपना आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते है|

Punjab and Sind Bank Vacancy 2024

भारत के सभी राज्यों के बेरोजगार और बैंक नौकरी की तलाश कर रहे है सभी लोगो के लिए पंजाब सिंध बैंक द्वारा निकाली गई विज्ञपि काफी लाभकारी होने वाली है| इस भर्ती महिला और पुरुष व्=दोनों ही वर्ग के उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते है हालाँकि उसके लिए उन्हें उस पद के लिए पात्र होना अनिवार्य है| सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 15 सितम्बर से पूर्व ही जमा करवा देवें क्युकी आवेदन कि अंतिम तिथि में सर्वर सही से कार्य नहीं करते है और आवेदन फॉर्म जमा नहीं हो पाते है|

सभी उम्मीदवार अपनी पात्रता के अनुसार उस पद के लिए आवेदन कर सकते है| सभी पदों की पात्रता के बारे हमने लेख में जानकारी शेयर की है| अगर आप पात्र है तो आप अपना आवेदन जल्द से जल्द जमा करवा देवें अंतिम तिथि का इन्तजार बिलकुल भी न करे| पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती के बारे में हमने सभी जानकारी निचे उपलब्ध करवाई है जैसे पे स्केल, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिय सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेख में शेयर की गई है|

Punjab & Sind Bank Vacancy 2024 Overview

Post NamePunjab and Sind Bank Specialist Officer
Conducted BodyPunjab & Sindh Bank
Total Vacancy 213
LocationAll India
Application Form start31 August to 15 September 2024
Apply ModeOnline
CategoryJobs
Official Websitepunjabandsindbank.co.in

पंजाब और सिंध बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन

पंजाब सिंध बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 213 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करवा सकते है| आवेदन करने के लिए आपको कही पर जाने की आवश्यकता नहीं है क्युकी आप अपने घर बेठे इस भर्ती में आवेदन कर सकते है| आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 निर्धारित की गई है|

Punjab and Sind Bank Vacancy 2024

पंजाब & सिंध बैंक भर्ती 2024 आयु सीमा और अंतिम तिथि

पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा लगभग 4 अलग-अलग विभागों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है जिसमे आवेदन करने के लिए अलग-अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है| SMGS-IV चीफ मैनेजर पद में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 28 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष की होनी अनिवार्य है| MMGS IIII सीनियर मैनेजर पद में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष की आयु होनी चाहिए|

MMGS-II मैनेजर पद में आवेदन करने के लिए मिनिमम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है| JMGS-I ऑफिसर के पद में आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट की आयु 20 वर्ष से 32 वर्ष की होनी अनिवार्य है| आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी|

  • MMGS-II मैनेजर
    • न्यूनतम आयु सीमा: 25 वर्ष
    • अधिकतम आयु सीमा: 35 वर्ष
  • JMGS-I ऑफिसर:
    • न्यूनतम आयु सीमा: 20 वर्ष
    • अधिकतम आयु सीमा: 32 वर्ष
  • SMGS-IV चीफ मैनेजर:
    • न्यूनतम आयु सीमा: 28 वर्ष
    • अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष
  • MMGS IIII सीनियर मैनेजर:
    • न्यूनतम आयु सीमा: 25 वर्ष
    • अधिकतम आयु सीमा: 38 वर्ष

नोट: कुछ आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में चुद दी गई है जैसे एससी/एसटी कैंडिडेट को 5 वर्ष की ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को 3 वर्ष की, दिव्यांग कैंडिडेट को 10 वर्ष की, 1984 रिओट्स से प्रभावित आवेदकों को 5 वर्ष और एक्स सर्विसमैन ऑफिसर को 5 वर्ष की अतिरिक्त छुट दी गई है|

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 15 सितम्बर 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है जिसके पश्चात कोंई भी उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा नहीं करवा सकता है इसलिए आप सभी जो इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक है तो आप 15 सितम्बर से पूर्व में अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से सबमिट कर देवें|

पंजाब & सिंध बैंक भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 850+GST और एससी/एसटी/PwD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100+GST आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है| सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा अगर आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क के भुगतान में समस्या आ रही है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है|

पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 परीक्षा केंद्र

राज्य/स्टेटपरीक्षा केंद्र
आंध्र प्रदेश विशाखापटनम
असमगुवाहाटी
बिहारभागलपुर, पटना
चंडीगढ़मोहाली
छत्तीसगढ़रायपुर
न्यूदिल्ली दिल्ली, दिल्ली एनसीआर
गोवापणजी
गुजरातअहमदाबाद, गांधीनगर
हरयाणाअम्बाला
हिमाचल प्रदेशहमीरपुर
जम्मू कश्मीरजम्मू
कर्नाटक-बेंगलुरु बेंगलुरु
केरलाएर्नाकुलम
मध्य प्रदेशभोपाल
महराष्ट्रमुंबई, थाने, नावी मुंबई, MMR
मेघालयशिलोग
मिजोरमऐज़व्ल
नागालैंड-कोहिमाकोहिमा
ओडिशाभुबनेश्वर
पंडूचेरीपंडूचेरी
पंजाबजलंधर, पटियाला
राजस्थानजयपुर
तमिलनाडूचेन्नई
तेलंगानाहैदराबाद
त्रिपुराअगरतला
उत्तर प्रदेशप्रयागराज, लखनऊ, मेरठ
उत्तराखंडदेहरादून
वेस्ट बंगालसिलिगुरी

पंजाब सिंध बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास में सम्बन्धित विभाग में डिप्लोमा कोर्स का होना अनिवार्य है और साथ में सभी कैंडिडेट को एक्सपीरियंस होना काफी जरुरी है| सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है इसलिए हम आपको बताना चाहेंगे की आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उससे सम्बन्धित एजुकेशन क्वालिफिकेशन आधिकारिक विज्ञप्ति के माध्यम से देख सकते है|

पंजाब & सिंध बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 कुल रिक्तियां

पद का नाम कुल रिक्ति
ऑफिसर56
मैनेजर117
सीनियर मैनेजर33
चीफ मैनेजर07
कुल213

पंजाब सिंध बैंक भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

पंजाब सिंध बैंक के ऑफिसर पद में चयन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को तीन महत्वपूर्ण स्टेप्स से होकर गुजरना होता है जिसके बारे में हमने यहाँ जानकारी शेयर की है|

लिखित परीक्षा

  • पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है|
  • लिखित परीक्षा में टोटल 100 प्रश्न पूछे जाते है जो की 100 अंको के होते है और आपको इसे साल्व्ड करने के लिए 105 मिनट दिए जाते है|
  • लिखित परीक्षा में तीन विषय शामिल है जैसे इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, प्रोफेशनल जानकारी|
  • सभी विषय में 40 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने होते है जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करता है तो उसे इंटरव्यू के लिए शोर्टलिस्टेड किया जाता है|
  • सभी केटेगरी की कट ऑफ मार्क्स अलग-अलग रहती है|

शोर्टलिस्टेड

  • अगर उम्मीदवार द्वारा तीनो विषयो में अच्छे अंक प्राप्त किये है तो उसे इंटरव्यू के लिए शोर्टलिस्टेड किये जाता है|
  • सभी शोर्टलिस्टेड कैंडिडेट को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर इंटरव्यू एग्जाम के बारे में महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन दिए जाते है|

पर्सनल इंटरव्यू

  • सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, आप सभी को बता दू की सभी को एक साथ इंटरव्यू रूम में नहीं बुलाया जाता है सभी कैंडिडेट को एक-एक कर इंटरव्यू रूम में बुलाया जाता है और उनका इंटरव्यू किया जाता है|
  • इंटरव्यू में प्राप्त अंक सभी विधार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाले है, हालाँकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है की इंटरव्यू के अंको के आधार पर आपका चयन होगा या नहीं होगा| लिखित परीक्षा के मार्क्स और इंटरव्यू के मार्क्स को मिलाकर परिणाम जारी किया जाता है|
  • इंटरव्यू और लिखित परीक्षा में जिसके अधिक होते है उसका चयन इस 215 पदों के लिए किया जाता है और उनके द्वारा भरे गए पद के लिए नियुक्ति दी जाती है|

पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करे?

  1. सभी पात्र कैंडिडेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से अप्ल्ली कर सकते है|
  2. आवेदन अकरने से प्रूव में सभी कैंडिडेट के पास में नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो जिसकी साइज़ 20kb से 50kb के मध्य में होनी चाहिए और ब्लेंक पेज पर हस्ताक्षर जिसकी साइज़ 10kb से 20kb के अन्दर अन्दर होनी चाहिए|
  3. आवेदक आवेदन करने के पश्चात किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकता है इसलिए सभी जानकारी सही से भरे|
  4. अभ्यर्थी सभी दस्तावेजो को सेल्फअटेस्टेड कर देवें और एक हस्त लिखित देक्लार्तिओं फॉर्म को भी स्कैन कर कंप्यूटर में सेव रखे|
  5. अब आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे, होमपेज पर रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करे|
  6. SPECIALIST OFFICERS IN JMGS-I, MMGS-II, MMGS-III AND SMGS-IV के सामने अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करे|
  7. अगर आपके पास IBPS पर मौजूदा अकाउंट है तो लॉग इन करे अन्यथा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे|
  8. रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात सभी जानकारी को से भरे और साथ में सभी दस्तावेज सही से अपलोड करे|
  9. आवेदन पत्र सफलता पूर्वक भरने के पश्चात आवेदन शुल्क का भुगतान करे इसके पश्चात आप उस फॉर्म की प्रिंट अपने पास सेव करके रख देवें|
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक हियर

पंजाब & सिंध बैंक भर्ती 2024 में आवेदन कब से शुरू होंगे?

पंजाब सिंध बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त से 15 सितम्बर 2024 तक किये जा सकते है|

Leave a Comment