GAIL Non-Executive Vacancy 2024 – गेल इंडिया लिमिटिड के 391 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

GAIL Non-Executive Vacancy 2024: गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा गेल नॉन एग्जीक्यूटिव के 391 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन घर बेठे 8 अगस्त से 7 सितम्बर 2024 तक कर सकेंगे| गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा गैर कार्यकारी के रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिस जारी किया गया ताकि रिक्त पदों को भरा जा सके और बेरोजगार युवाओ को नौकरी प्राप्त करने के इए एक नया सुनहरा अवसर दिया जाए| इस भर्ती परीक्षा के लिए वह सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जो इसमें आवेदन करने के लिए पात्रता रखते हो, जिनके बारे में हमने लेख में जानकारी दी गई है|

GAIL Non-Executive Vacancy 2024

गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा गैर कार्यकारी के विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे भारत के वह समस्त युवा आवेदन कर सकते है जो इस परीक्षा के लिए पात्रता रखते हो, गेल इंडिया गैर कार्यकारी के विभिन्न पदों की पात्रता के बारे में हमने इस लेख में जानकारी उपलब्ध करवाई है| अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त से कर सकते है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितम्बर 2024 रखी गई है|

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है उन्हें हम एक राय देंगे की वह अंतिम तिथि से पूर्व ही अपना आवेदन कर देवे क्युकी अंतिम समय में आवेदन करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है| इस भर्ती में भारतीय पुरुष और महिलाएँ दोनों ही आवेदन कर सकती है, जिसके बारे में हमने निचे जानकारी दी है|GAIL Non-Executive Recruitment 2024 में आवेदन करने से सम्बंधित जानकारी इस लेख के अंत में दी गई है|

GAIL Non-Executive Vacancy 2024 Overview

Post nameGAIL Non-Executive
Conducted bodyGas Authority of India Limited (GAIL)
Job LocationAll India
Vacancy391
Age Limit26 and 45
Application Form Start8 August 2024
Application Form Last date7 September 2024
CategoryJobs
Official Websitegailonline.com

GAIL Non-Executive Bharti 2024 Notification

गेल इंडिया लिमिटेड नॉन एग्जीक्यूटिव द्वारा 18 पदों के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके लिए सभी अभ्यर्थी 7 सितम्बर से पहले gailonline.com वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| इस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित लिया जाएगा, सभी 18 पदों के लिए मासिक सैलरी 25500 रूपये से 138000 दिए जायेंगे| गेल नॉन एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के बारे में हमने लेख के अंत में जानकारी दी गई है|

GAIL Non-Executive Vacancy 2024
GAIL Non-Executive Vacancy 2024

गेल इंडिया लिमिटेड नॉन-एग्जीक्यूटिव पोस्ट डिटेल्स

गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा नॉन एग्जीक्यूटिव के विभिन्न रिक्तो पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किये गए है| हमने यहाँ आप सभी को केटेगरी वार विभिन्न पदों के बारे में जानकारी शेयर की गई है-

गैर-कार्यकारी पदयुआरईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल
जूनियर इंजीनियर (केमिकल)22
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल11
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)11
फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन)5914
फोरमैन (सिविल)336
जूनियर सुपरिंटेंडेंट (ऑफिशियल भाषा)11114
जूनियर केमिस्ट3328
जूनियर अकाउंटेंट7132114
तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला)316340
ऑपरेटर (केमिकल)2141615561
तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)21486544
तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन)193125342
तकनीशियन (मैकेनिकल)114217
तकनीशियन (दूरसंचार और टेलीमेट्री)712111
ऑपरेटर (फायर)20376339
ऑपरेटर (बॉयलर)5229
लेखा सहायक6132113
व्यवसाय सहायक306187465
कुल15637966834391

शेक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें सबसे पहले तो 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है इसके पश्चात वह जिस पद के लिए अपना आवेदन करना चाहते है उससे सम्बंधित डिग्री होना जरुरी है अन्यथा वह आवेदन नहीं कर सकेगा| गेल गैर-कार्यकारी के विभिन्न पदों के बारे में विभिन्न योग्यता के बारे में यहाँ जानकारी दी गई है|

गैर-कार्यकारी पदक्वालिफिकेशन
जूनियर इंजीनियर (केमिकल)केमिकल/पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकलमैकेनिकल/प्रोडक्शन/प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल/मैन्युफैक्चरिंग/मैकेनिकल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन)इंस्ट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
फोरमैन (सिविल)सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
जूनियर सुपरिंटेंडेंट (ऑफिशियल भाषा)हिंदी साहित्य/हिंदी में स्नातक की डिग्री
जूनियर केमिस्टरसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री (एम.एससी.)
जूनियर अकाउंटेंटवाणिज्य में मास्टर डिग्री या सीए
तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला)रसायन विज्ञान के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री
ऑपरेटर (केमिकल)भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित में स्नातक की डिग्री
तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)मैट्रिक और इलेक्ट्रिकल में आईटीआई
तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन)मैट्रिक और इंस्ट्रूमेंटेशन में आईटीआई
तकनीशियन (मैकेनिकल)मैट्रिक और मैकेनिकल में आईटीआई
तकनीशियन (दूरसंचार और टेलीमेट्री)मैट्रिक और दूरसंचार/टेलीमेट्री में आईटीआई
ऑपरेटर (फायर)10+2 या समकक्ष
ऑपरेटर (बॉयलर)मैट्रिक और बॉयलर में आईटीआई
लेखा सहायकवाणिज्य में स्नातक की डिग्री
व्यवसाय सहायकबिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री (बीबीए/बीबीएस/बीबीएम)

आयु सीमा

  • जूनियर इंजीनियर (केमिकल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) पदों के लिए 45 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है|
  • फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन), फोरमैन (सिविल), जूनियर सुपरिंटेंडेंट (ऑफिशियल भाषा), जूनियर केमिस्ट, जूनियर अकाउंटेंट, तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला), ऑपरेटर (केमिकल) पद के लिए उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष तक की होनी चाहिए अगर आवेदक की आयु 28 वर्ष से अधिक है तो वह इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा|
  • तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल), तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन), तकनीशियन (मैकेनिकल), तकनीशियन (दूरसंचार और टेलीमेट्री), ऑपरेटर (फायर), ऑपरेटर (बॉयलर), लेखा सहायक, व्यवसाय सहायक के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 26 वर्ष से अधिक की नहीं होनी चाहिए|

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपए की एप्लीकेशन फीस का प्रावधान किया गया है वह अपने UPI/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग की मदद से भुगतान कर सकता है|
  • एससी/एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के विधार्थियों के लिए गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन फीस का प्रावधान नहीं है|

सैलरी

  • गेल इंडिया लिमिटेड के विभिन्न पदों के लिए मासिक सैलरी दी जाती है, उम्मीदवार को उसके पद के अनुसार मासिक भुगतान किया जाता है| वर्तमान में गेल इंडिया लिमिटेड के गैर कार्यकारी भर्ती के लिए मासिक वेतन Rs.24,500- 1,38,000/- के बिच में दिया जाता है|

How to Apply Gail Non-Executive Recruitment 2024

उम्मीदवार को गेल गैर कार्यकारी के 18 विभिन्न पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में हमने यहाँ समस्त जानकारी दी है| आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी लेख में बताई गई शेक्षणिक योग्यता के बारे में पढ़ लेवे और उस पद के लिए आवेदन करे|

  • उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े|
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढने के पश्चात गेल इंडिया लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर विजिट करे|
  • उम्मीदवार वेबसाइट पर पहुचने के पश्चात लॉग इन/रजिस्टर पर क्लिक करे|
  • सबसे पहले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करे अगर आपने पहले से ही रजिस्टर किया है तो आप लॉग इन पर क्लिक करे|
  • अब गेल इंडिया लिमिटेड गैर कार्यकारी में आवेदन करने के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन करके जमा करावे|
  • आवेदन फॉर्म सम्पूर्ण भरने के पश्चात एक बार सारी जानकारी अवश्य देख लेवे|
  • सभी जानकारी सही से चेक करके अंतिम रूप से सबमिट कर आवेदन शुल्क जमा करावे अगर आप एससी/एसटी/आरक्षित वर्ग के विधार्थी है तो आप को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है|
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के पश्चात फॉर्म की प्रिंट अपने साथ अवश्य रख देवे और कंप्यूटर में सेव कर लेवे|
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक हियर
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक हियर

गेल इंडिया लिमिटेड के कितने पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है?

गेल इंडिया लिमिटेड गैर कार्यकारी के 391 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

गेल इंडिया गैर कार्यकारी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

गेल इंडिया लिमिटेड गैर कार्यकारी के 18 विभिन्न विभागों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त से 7 सितम्बर तक कर सकते है|

Leave a Comment